Raipur Breaking
रायपुर। राजधानी रायपुर के अशोका बिरयानी में फिर एक बार चर्चा में बना हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एक ग्राहक के खाने में से कॉकरोच निकलने का सामने आया है।बता दें कि इसका वीडियो mor36garh.official नाम के इंस्टाग्राम यूजर के द्वारा शेयर किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट की कई बार ऐसी सामने शिकायतें आ चुकी है। विगत कुछ महीने पहले बार-बार शाकाहारी खाने मे मांस का टुकड़ा मिलने की शिकायत ग्राहकों द्वारा की जा रही थी। जिसके बाद जब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा छापा मारा गया तो मौके से एक ही जगह पर वेज और नॉनवेज एक साथ बनाया पाया गया था।
जांच के दौरान टीम ने किचन के फ्रीजर में रखे भरी मात्रा में रखे बासी खाने भी जब्त कर तुरंत जांच टीम के द्वारा नष्ट करवाया गया था। वहीं इसके साथ ही रेस्टोरेंट साफ-सफाई के मापदंडों में भी खरा नहीं उतर पाया।