AB News

Raipur Big Breaking : रायपुर रेलवे स्टेशन में फायरिंग…..1 जवान

Raipur Big Breaking

Raipur Big Breaking

Raipur Big Breaking

Raipur Big Breaking : रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में फायरिंग ।का मामला सामने आया हैं इस पर रेलवे पुलिस ने बयान जारी किया और बताया कि गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक उप नि एसडी डी घोष+04 आरपीएसएफ के द्वारा

 

Top News Today 10 February : बजट सत्र का आज आखिरी दिन… राम मंदिर पर होगी चर्चा, पाकिस्तान में मतगणना जारी, दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है महोत्सव

Raipur Big Breaking : अनुरक्षण कर रहे थे। अनुरक्षण कर रायपुर स्टेशन प्लैटफॉर्म नंबर 01 पर सुबह 6 बजे आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हुआ।

जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी है। वही ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस और साइड में उसके पिता सोए हुए थे गोली चलने की आवाज़ से वे दोनों उठे तो देखें कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है।

CG News: बजट में रायगढ़ के लिए 200 करोड़ से अधिक का प्रावधान, मिठाई खिलाकर दी बधाई

जिसके बाद जवान और मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल ले जाकर एडमिट किया गया। जवान दिनेश चंद्र  करतार सिंह उम्र -34 निवासी राजस्थान की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मौत हो गई है। नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस इक्तियाक आलम का उपचार चल रहा हैं

Exit mobile version