spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Raipur AIIMS video viral: एम्स में डॉक्टर की गुंडागर्दी, मरीज के सवाल पूछने पर जड़े थप्पड़, Video सोशल मीडिया में वायरल, दिए जांच के आदेश….

Raipur AIIMS video viral

रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ के रायपुर AIIMS हॉस्पीटल में एक डॉक्‍टर द्वारा मरीज के सवाल पूछने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। जहां मरीज ने सिर में दर्द होने की शिकायत डॉक्टर से की थी। वही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद एम्‍स मैनेजमेंट ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना AIIMS  हॉस्पीटल के प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग की बताई जा रही है। जहां ऑपरेशन के बाद मरीज को भर्ती किया गया था।

AIIMS Raipur

 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना एम्स के सर्जरी विभाग की बताई जा रही है, जहां एक युवक दाहिने हाथ में दिक्कत चलते ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद उसे सिरदर्द हुआ था, इसकी शिकायत उसने डॉक्टर से की। इस पर डॉक्‍टर भड़क गया और मरीज के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद मरीज की पत्नी प्रिया ने इसकी शिकायत थाने में की।

Raipur AIIMS video viral

मरीज का एम्स में ऑपरेशन

बिलासपुर निवासी कुशल खुरशैल का गुरूवार को हाथ का ऑपरेशन हुआ। बाद में उसे सर्जरी वार्ड में ट्रांसफर किया गया। ऑपरेशन के बाद रात के 9.30 बजे के बाद जब उसे होश तो उसके दाहिने साइड सिर में तेज दर्द हुआ। प्रिया ने जब उसको देखा तो  सूजन था। ऐसा लगा जैसा किसी ने उसे मारा है।

मरीज कुशल खुरशैल

 

मरीज के सवाल पुछने पर डॉक्टर ने पीटा

प्रिया ने बताया कि जब 11 बजे की रात डॉक्टर राउंड पर आए तो मैनें उनसे सिर दर्द को लेकर शिकायत की। मैने उनसे कहा कि सूजन देखकर लगा रहा है कि किसी ने उसे मारा हो। यह सुनते डॉक्टर गुस्सा करने लगे। उन्होंने कहा इसका क्या मतलब हैं?  हम तुम्हें ऑपरेशन थिएटर में हम तुम्हें मार रहे थे। यह कहते ही डॉक्टर ने कुशल को 2 थप्पड़ मार दिए। वही डॉक्टर के साथ वाले बाकी स्टॉफ भी उनका सपोर्ट कर रहे थे।

CG Fraud News : AIIMS में पुजारी की नौकरी लगवाने के नाम पर मां-बेटी ने ठगे 11-लाख

 

Raipur AIIMS video viral

पुलिस ने की डॉक्टर से पूछताछ

वही पुलिस का का कहना है कि इस मामले में डॉक्टर से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि मरीज ऑरेशन के चलते मार्फिन का इंजेक्शन दिया गया था। इसके बाद मरीज को सोने के लिए बोला जा रहा था लेकिन वह सो नही रहा था। इस दौरान चिल्लाने पर उसको लगा कि हम उसके साथ मारपीट कर रहे है।

एम्स ने दी जांच के आदेश

वही इस मामले में रायपुर एम्स के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदाल ने जानकारी दी कि घटना की गंभीरता को देख जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) को जांच सौंपी है। जल्द ही रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.