Railway news
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनें एक जनवरी से नियमित सेवा में चलने लगेंगी। इन ट्रेनों के नंबर भी बदल दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के दौरान रेलवे प्रशासन ने इन पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाया था, जिससे यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ता था। अब इन ट्रेनों को नियमित किया गया है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। रेलवे द्वारा किराया सामान्य करने से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी, जिनकी नाराजगी और विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है।