RAIGARH NEWS
खरसिया। रायगढ़ जिलें के खरसिया विधानसभा अंतर्गत बरगढ़ गांव के नहर में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के बरगढ़ से मोहंदी मायनर गांव की ओर नहर में एक शव को तैरते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची खरसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
RAIGARH NEWS
मृतक लड़की की उम्र लगभग 10-12 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि शव कोरबा से निकलने वाली नहर से बहती हुई बरगढ़ तक पहुंची है। वहीं प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को नहर में फेंकने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
वहीं लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने लड़की के बालिग होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस लाश की पहचान के लिए जिले की सभी थानों से गुम इंसान संबंधी जानकारी मांगी गई है।