RAIGARH ACCIDENT
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के कसडोल गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिट्टी ढोने जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर घाटोरिया मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में दो साल के मासूम तरुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए तामनार सीएचसी भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक हादसे के समय नशे की हालत में था। बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू का है। घटना के बाद से चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
साथ ही, चालक की तलाश जारी है। ग्रामीणों में हादसे को लेकर आक्रोश व्याप्त है और स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।