AB News

RAIGAD ROAD ACCIDENT : रायगढ़ में NH-49 में दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, ट्रक चालक ने बाइक सवार को कुचला

RAIGAD ROAD ACCIDENT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के NH-49 पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। यह पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शेषनाग गबेल (50) है, जो ग्राम बोतल्दा का निवासी था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर शेषनाग किसी काम से खरसिया गया था। इसके बाद शाम करीब साढ़े 5 बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी बोतल्दा के हनुमान चौक के पास हादसे में उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की यहां अक्सर गाड़ियां तेज रफ्तार में चलती हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

वहीं खरसिया थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि घटना के बाद तत्काल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक बिलासपुर की ओर जा रहा था। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

READ MORE – Delhi School Bomb Threat : एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version