राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। Raids on Traders : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दीपावली से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
संयुक्त टीम ने नंदई चौक स्थित मकान और गुड़ाखु लाइन स्थित जसराज बैद की दुकान पर छापेमारी करते हुए कई अहम दस्तावेज और सामग्री जब्त की है। अफसरों की टीम चार वाहनों में सुसज्जित होकर राजनांदगांव पहुंची और लगातार जांच में जुटी है।
जांच के दौरान टीम ने नगदी सहित अन्य सामग्री की भी जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी के पीछे क्या मुख्य आरोप या संदिग्ध गतिविधि है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति सामने आएगी।
प्रशासन ने फिलहाल इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन की जांच के तहत की गई है।
छत्तीसगढ़ में दिवाली पर्व से पहले ऐसे कठोर कदम उठाए जाने से कानून व्यवस्था सख्त बनाए रखने का संदेश मिलता है। जांच जारी है, जल्द ही और जानकारी सामने आएगी।