रायपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओड़िसा आ चुकी है, छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है, (Rahul v/s Modi) राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी जाति में पैदा नहीं हुए थे, उनका जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था जो उस समय एक जनरल कास्ट थी, राहुल गांधी ने कहा कि इस समुदाय को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दे दिया था. राहुल गांधी ने ये बात भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बोला है.
ओडिशा के झारसुगुड़ा में राहुल गांधी ने ये बयान दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी जाति को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया, (Rahul v/s Modi) कहा कि मोदी अपने पूरे जीवन में जाति जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि वह ओबीसी की जाति में पैदा ही नहीं हुए हैं, पीएम मोदी ने जनकल कैटेगरी में ही जन्म लिया है.
https://x.com/RahulGandhi/status/1755498608843989079?t=YpabnUUBLYFZvoBP5GCJTw&s=08
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में सही से पढ़ लेना चाहिए, वह जातिगत जनगणना के बारे में बोलते रहते हैं, उन्हें अब पता है कि ‘तेली समुदाय’ किस वर्ग से आता है वह ओबीसी वर्ग में शामिल हैं, (Rahul v/s Modi) पीएम मोदी भी उसी समुदाय से आते हैं, राहुल गांधी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, उन्हें देश के समाजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वह बिना सोचे-समझे कुछ भी बयान दे देते हैं.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार यानी आज पड़ोसी राज्य ओड़िसा से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है, नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद यह गांधी की छत्तीसगढ़ की पहली यात्रा होगी, (Rahul v/s Modi) इन चुनावों में उनकी पार्टी को बीजेपी से करारी शिकस्त मिली थी, 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़, सक्ती और कोरबा जिलों से होकर गुजरेगी.
(Rahul v/s Modi)
(Rahul v/s Modi)