AB News

Rahul Gandhi : राहुल गांधी की नई रणनीति, 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 36 जिला अध्यक्षों से सीधी चर्चा

Rahul Gandhi

रायपुर। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 36 जिला अध्यक्षों से दिल्ली में चर्चा करेंगे। बता दें कि 14 साल बाद हाईकमान सीधे जिला अध्यक्षों से संवाद कर रहा है, जिससे संगठन को नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान जिला अध्यक्षों को अधिक शक्तियां देने की तैयारी में है, जिसमें टिकट वितरण में भूमिका, जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी शामिल होगी।

Rahul Gandhi

भाजपा ने कसा तंज

वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी के इस कदम से कांग्रेस को कितना फायदा होगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन भाजपा को जरूर होगा।”

राहुल गांधी की इस पहल से कांग्रेस संगठन को कितना बल मिलेगा, यह तो आने वाले दिनों में साफ होगा, लेकिन यह जरूर है कि 14 साल बाद जिला अध्यक्षों से सीधी बातचीत करने का फैसला संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरतलब है कि राहुल गांधी तीन दिन में देशभर के 700 से अधिक जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे।

अब देखना होगा कि उनकी यह रणनीति आगामी चुनावों में कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचाती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस चर्चा का कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं पर क्या प्रभाव पड़ता है और क्या संगठन को इससे नई ऊर्जा मिलती है।

read more – First Vande Bharat Train From Katra To Kashmir : 70 साल बाद सपना साकार, कश्मीर को पहली वंदे भारत की मिली सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन!

 

Exit mobile version