spot_img
Tuesday, April 29, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Rahul Gandhi Raebareli Visit : हाथरस,मणिपुर के बाद अब राहुल गाँधी का रायबरेली दौरा, जनता जनता से मुलाकात के पहले हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

Rahul Gandhi Raebareli Visit

रायबरेली। कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी आज अपने गृहक्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पहुंच गए हैं। यहां पहुंच कर सबसे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से रायबरेली के लिए रवाना हुए।

READ MORE – CONGRESS PROTEST WITH LANTERNS : बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया, रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दिया धरना

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा होगा। राहुल के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकताओं के साथ जिले के लोगों में उत्साह है। यहां राहुल नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी भी लेंगे। वही राहुल के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।

Rahul Gandhi Raebareli Visit

तो वही 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति के भी मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी से मिलने की संभावना है। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति च्रक से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शहीद की पत्नी स्मृति ने सम्मान लिया था।

वही बीते दिन राहुल गांधी ने मणिपुर के बिष्णुपुर के मोइरांग में राहत शिविर में हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोइरांग के फुबाला हाई स्कूल में राहत शिविर का दौरा करते हैं, जहां वे मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलते हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें सहायता प्रदान करते हैं।

READ MORE – KATHUA TERROR ATTACK : जम्मू में जारी लगातार आतंकी हमला, कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली, हमले में 5 जवान अन्य 5 घायल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.