Rahul Gandhi Raebareli Visit
रायबरेली। कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी आज अपने गृहक्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पहुंच गए हैं। यहां पहुंच कर सबसे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से रायबरेली के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का दूसरा दौरा होगा। राहुल के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकताओं के साथ जिले के लोगों में उत्साह है। यहां राहुल नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी भी लेंगे। वही राहुल के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।
Rahul Gandhi Raebareli Visit
तो वही 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति के भी मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी से मिलने की संभावना है। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति च्रक से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शहीद की पत्नी स्मृति ने सम्मान लिया था।
वही बीते दिन राहुल गांधी ने मणिपुर के बिष्णुपुर के मोइरांग में राहत शिविर में हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोइरांग के फुबाला हाई स्कूल में राहत शिविर का दौरा करते हैं, जहां वे मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलते हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें सहायता प्रदान करते हैं।