spot_img
Wednesday, May 7, 2025

Big Action by Ministry of Home Affairs : गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 19 पूर्व मंत्रियों से छीनी सुरक्षा, लेकिन स्मृति ईरानी को मिली...

Big Action by Ministry of Home Affairs नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (MHA) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद 19 पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्रियों की सुरक्षा वापस...

Latest Posts

Rahul Gandhi Patna Visit : ‘रोको पलायन, दो नौकरी’ अभियान की शुरुआत, राहुल गांधी की बेगूसराय पदयात्रा 24 मिनट में खत्म, नुक्कड़ सभा ऐन मौके पर रद्द

Rahul Gandhi Patna Visit

बेगूसराय/पटना। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के बेगूसराय से ‘रोको पलायन, दो नौकरी’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों को राजनीतिक विमर्श में केंद्र में लाना है। हालांकि, राहुल गांधी की पदयात्रा महज 24 मिनट में समाप्त हो गई और प्रस्तावित नुक्कड़ सभा को भी अचानक रद्द कर दिया गया।

1 किलोमीटर पदयात्रा, 10 हजार की भीड़

राहुल गांधी ने पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ मिलकर 1 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। इस दौरान करीब 10 हजार लोग सड़कों पर जुटे। पदयात्रा कपस्या चौक टाउनशिप गेट से शुरू हुई, लेकिन वहां प्रस्तावित नुक्कड़ सभा रद्द कर दी गई, जिसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।

Rahul Gandhi Patna Visit

तय समय से पहले पटना रवाना

राहुल गांधी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 11:45 बजे तक का तय था, लेकिन वे 11:41 बजे ही पटना रवाना हो गए। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी प्रभारी उनके साथ हेलिकॉप्टर से पटना पहुंचे। तय कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी को कुछ स्थानीय प्रतिनिधियों से भी मिलना था, लेकिन भारी भीड़ के कारण यह संभव नहीं हो सका।

कन्हैया कुमार ने संभाला मोर्चा, करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

पदयात्रा के बाद कन्हैया कुमार बेगूसराय में ही रुककर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ अभियान की रूपरेखा को विस्तार देंगे। वहीं, कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता पटना में अगले कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Rahul Gandhi Patna Visit

पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में होंगे शामिल

राहुल गांधी अब पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे, जो श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हो रहा है। इस सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सामाजिक न्याय से जुड़े ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को याद किया जाएगा। सम्मेलन में 200 से अधिक सामाजिक संगठनों और 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

4 महीने में तीसरा बिहार दौरा

राहुल गांधी का यह बीते चार महीनों में तीसरा बिहार दौरा है, जो यह संकेत देता है कि कांग्रेस राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। ‘रोको पलायन, दो नौकरी’ जैसे नारे बिहार की जमीनी सच्चाइयों को छूने का प्रयास हैं।

READ MORE – Road Accident In Korba : कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात से लौटते वक्त कार पेड़ से टकराई, दो शिक्षकों की मौके पर मौत, शोक की लहर

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.