Rahul Gandhi met wife of Hemant Soren
रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने उनके निवास पहुंचे. सोरेन की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद राहुल गांधी की कल्पना सोरेन के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की कल्पना सोरेन से ये मुलाकात पूर्व निर्धारित नहीं थी. इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है.दरसल कल्पना सोरेन का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए भी चल रहा था और वहीं झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन के बहुमत साबित होने के थोड़ी देर बाद ही राहुल गांधी सोरेन के निवास पहुंचे.
चंपई सोरेन सरकार जीता विश्वास मत
दरअसल सोमवार को एक तरफ जहां रांची स्थित विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी न्याय यात्रा के क्रम में रांची में थे.
Rahul Gandhi met wife of Hemant Soren
इस बीच अचानक से कांग्रेस के सांसद और सीनियर नेता राहुल गांधी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए. वैसे तो राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम रांची में थे.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे. नफरत हारेगी और इंडिया जीतेगा.