Rahul Gandhi Citizenship Case
लखनऊ। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर चल रहा मामला आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक अहम मोड़ पर पहुंच सकता है। कोर्ट में आज केंद्र सरकार की ओर से इस बात पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी कि राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं। यह मामला तब उठा जब कर्नाटक के वकील और भाजपा नेता एस विग्नेश शिशिर ने 1 जुलाई 2024 को एक याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है।
गौरतलब है कि याचिका में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन की एक कंपनी के डायरेक्टर के तौर पर खुद को “ब्रिटिश नागरिक” बताया था। इस आरोप के समर्थन में याचिकाकर्ता ने ब्रिटिश सरकार के 2022 के एक कथित गोपनीय ईमेल का हवाला दिया है। उन्होंने भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 9(2) के तहत उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की है।
Rahul Gandhi Citizenship Case
वहीं पिछली सुनवाई 21 अप्रैल को हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सूर्यभान पांडेय ने एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल की थी। हालांकि कोर्ट ने इसे अपर्याप्त बताते हुए सख्त टिप्पणी की थी और कहा था कि यह “राष्ट्रीय महत्व का मामला है, देरी नहीं चलेगी।”
बता दें कि आज की सुनवाई में केंद्र सरकार को अदालत के सवालों के स्पष्ट और तथ्यों पर आधारित जवाब देने होंगे। यदि कोर्ट को यह संतोषजनक नहीं लगता, तो यह मामला और भी बड़ा मोड़ ले सकता है, जिससे न सिर्फ राहुल गांधी की राजनीतिक वैधता पर असर पड़ेगा, बल्कि भारतीय राजनीति में भी नई बहस शुरू हो सकती है।