Pushpa 2
हैदराबाद। अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर 5 दिसंबर को रिलीज होने से पहले 4 दिसंबर की शाम को हुआ था। प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। जिसमे एक रेवती नाम की महिला की मौत हो गई। वहीं उनके बेटे श्रीतेजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद अल्लू अर्जुन की टीम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
कल रात संध्या थिएटर में जो घटना हुई वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण थी। उन्होंने बताया कि लड़के का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी टीम ने कहा कि वे परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। यह हादसा आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थिएटर में हुआ।
Pushpa 2
पूरा परिवार अल्लू अर्जुन का फैन..
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा परिवार अल्लू अर्जुन का बहुत बड़ा फैन है। बुधवार को 9 साल के श्रीतेज और उसकी बहन सान्वी ने फिल्म देखने की जिद की थी। परिवार ने संध्या थिएटर में प्रीमियर का प्लान बनाया, जहां अल्लू अर्जुन खुद मौजूद थे। इसी बीच थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई। इसमें रेवती और श्रीतेज भीड़ में फंस गए। इसी बीच सान्वी रोने लगी तो उसके पिता उसे उसके नाना-नानी के घर छोड़ने के लिए निकल गए। जब पिता वापस आये तो उन्होंने बताया कि वापस लौटने पर मेरी पत्नी और बेटा वहां नहीं मिले।
अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज
वहीं अल्लू अर्जुन पर थिएटर में हुई भगदड़ के लिए मामला दर्ज किया गया है। भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पुलिस का आरोप है कि अभिनेता पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिसके कारण अव्यवस्था फैल गई।
थिएटर प्रबंधन पर अतिरिक्त सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन प्रावधान न करने के लिए भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि गुरुवार अभिनेता अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ अभिनेता की नवीनतम फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान यहां एक फिल्म थिएटर में भीड़ के धक्का-मुक्की के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।