AB News

Chhattisgarh liquor scam: पुरंदर मिश्रा ने लगाया आरोप, शराब घोटाले में पूरी भूपेश कैबिनेट संलिप्त, कांग्रेस नेताओं को बताया घोटालेबाज

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस और पूर्व भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि हाल ही में उजागर हुए शराब घोटाले में कांग्रेस के सभी बड़े नेता और पूरी कैबिनेट संलिप्त है।
Chhattisgarh liquor scam: पुरंदर मिश्रा ने लगाया आरोप, शराब घोटाले में पूरी भूपेश कैबिनेट संलिप्त, कांग्रेस नेताओं को बताया घोटालेबाज

कांग्रेस पर करारा हमला

Chhattisgarh liquor scam: विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को घोटालों की पार्टी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस की असली नीति ही है—“मिलकर करेंगे भ्रष्टाचार।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस में संवाद और एकजुटता दोनों की कमी है। विपक्ष PCC और BCC में यानि बैज कांग्रेस कमेटी और भूपेश कांग्रेस कमेटी में दो फाड़ है। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस में हर बात के दो मतलब निकलते हैं और उसका मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है।
Chhattisgarh liquor scam: पुरंदर मिश्रा ने लगाया आरोप, शराब घोटाले में पूरी भूपेश कैबिनेट संलिप्त, कांग्रेस नेताओं को बताया घोटालेबाज

शराब घोटाले में कांग्रेस की संलिप्तता का आरोप

Chhattisgarh liquor scamभाजपा विधायक ने EOW द्वारा दायर चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा कि शराब घोटाले में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हैं। मिश्रा ने कहा कि जब कैबिनेट ने शराब नीति में बदलाव किया, उसी समय से घोटाले की नींव रखी गई थी। उनके मुताबिक, कांग्रेस के लिए जनता और देश नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार ही सर्वोपरि है।
Chhattisgarh liquor scam: पुरंदर मिश्रा ने लगाया आरोप, शराब घोटाले में पूरी भूपेश कैबिनेट संलिप्त, कांग्रेस नेताओं को बताया घोटालेबाज

नक्सल अभियान पर सरकार की सराहना

Chhattisgarh liquor scam: भाजपा विधायक ने प्रदेश में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री विजय शर्मा लगातार नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। मिश्रा ने दावा किया कि नक्सलवाद का अंत अब नज़दीक है।

READ MORE: Bangalore dowry case: बेंगलुरु में दहेज कांड, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की मौत, पानीपुरी बेचने वाला पति गिरफ्तार

कांग्रेस पर वोट चोरी और अंतर्कलह के आरोप

Chhattisgarh liquor scam: पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर वोट चोरी और अंतर्कलह के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाज़ी हावी है और नेताओं के बीच आपसी मतभेद चरम पर हैं। वहीं इन बयानों से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, जबकि कांग्रेस की ओर से इस बयान पर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Exit mobile version