PUBG Addiction
जगदलपुर। पबजी गेम जितना ज्यादा फेमस है उतना ही इसके साइड इफेक्ट भी हैं। यह गेम बच्चों के शारीरिक-मानसिक विकास पर बुरा असर डालता है। इसका ताजा उदहारण जगदलपुर में देखने को मिला। जहां एक नाबालिग ने सिर्फ इस लिए ख़ुदकुशी कर ली क्योंकि उसके घरवालों ने उसे फोन का इस्तेमाल करने से मना फ़ोन छीन लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, ख़ुदकुशी करने वाले नाबालिग को मोबाइल पर पबजी खेलने की आदत थी, वह कुछ दिनों पहले जगदलपुर में अपने नाना के घर गर्मियों की छुट्टियां मानाने आया था। घरवालों ने उसकी गेम खेलने की लत छुड़ाने के लिए मोबाइल छीन कर बाहर खेलने को कहा। परिजनों की बात उसे इतनी नागवार गुजरी वह गुस्से से घर से बिना बताए कही चले गया।
PUBG Addiction
जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद अगले दिन की सुबह उसकी लाश इंद्रावती नदी में मिली। कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट छोड़ा था,
जिससे यह बात पता चली कि उसे पबजी गेम खेलने की लत इस कदर लगी हुई थी कि वह परिवार के लोगों के बार-बार मना करने और मोबाइल छीन लेने से नाराज था और इस नाराजगी में उसने अपनी जीवन की इहलीला ही समाप्त कर ली।
READ MORE – BADRINATH YATRA 2024 : खुल गए आज बदरीनाथ धाम के कपाट, जानिए क्या है इतिहास
बच्चों को मोबाइल की लत से रखें दूर
- बच्चों पर नजर रखें कि वे कितनी देर तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- फोन या अन्य गैजेट के इस्तेमाल के लिए एक समय तय करें।
- जितना संभव हो सके उनके साथ खेलने और वक्त बिताने की कोशिश करें।
- आउटडोर एक्टिविटी के लिए बच्चों को प्रेरित करें।
- यदि बच्चों को नींद नहीं आ रही, या वे मानसिक रूप से परेशान हैं, उनकी आंखों में दिक्कत हो रही है तो इन्हें नजर अंदाज ना करें।