Pt. Ravi Shankar University Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का PRSU यूनिवर्सिटी छात्र संगठनों का अखाड़ा बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) कार्यकर्ताओं ने देर रात सरस्वती नगर थाना का घेराव कर दिया। NSUI संगठन का आरोप है कि कार्यकर्ताओं पर जबरन एफआईआर दर्ज किया गया है।
दरअसल, मंगलवार को प्रदेश में भाजपा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसी बीच पं. रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के मामले में पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया लेकिन ABVP कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया।
Pt. Ravi Shankar University Raipur
जिसको लेकर बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने सरस्वती नगर थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। बता दें, कुछ दिनों पहले भी छत्तीसगढ़ कॉलेज में पोस्टर फाड़ने को लेकर दोनों संगठनों के बीच विवाद हो चुका है।
एनएसयूआई रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने यूनिवर्सिटी के भीतर कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक सदस्यता दिलाने के साथ साथ ही यूनिवर्सिटी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती 5 रुपये से 50 रुपये तक की पर्ची कटवाने पर मजबूर कर रहे थे।
Pt. Ravi Shankar University Raipur
स्थिति को काबू में करने में पुलिस को करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान कॉलेज में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित रही। दोनों संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते रहे और पुलिस की उपस्थिति में भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक-दूसरे से मारपीट करने लगे।
वही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन सरकार के दबाव में आकर एबीवीपी को समर्थन दे रहा है और उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहा है। पुलिस ने एबीवीपी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली, जबकि एनएसयूआई की शिकायत पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।