Protest of Teachers with black Strip
रायपुर। कड़ी मेहनत और रिजल्ट ओरिएंटेड स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है। इसके पीछे प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और सरकार का उदासीन रवैया है। यही कारण है कि आत्मानंद स्कूलों के कर्मचारियों और शिक्षकों को बीते कुछ साल से वेतन वृद्धि नही हुई है।
इसी चलते छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आवाहन पर जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया
पूर्व सीएम ने की थी वेतन बढ़ोतरी
संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी एवं महासचिव अरुण मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023 में तात्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन मे 27 % की वेतन वृद्धि की गई थी किन्तु आज पर्यंत तक स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों के वेतन मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है जबकि शिक्षा विभाग में कार्यरत अन्य संविदाकर्मियों के वेतन में 27% की वृद्धि की गई है।
Protest of Teachers with black Strip
काली पट्टी बांधकर किया विरोध
इस हेतु अनेकों बार शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंप अपनी मांग से अवगत कराया गया किन्तु कोई निर्णय नहीं लिया गया | अतः विवश होकर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा शनिवार को कार्यस्थल पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया एवं शासन से वेतन वृद्धि की मांग की गई जिसका समर्थन अन्य संघों द्वारा भी किया गया