Problems of Potholes
रायपुर। ये तस्वीरें सड्डू हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 04 के पीछे शिवम सिटी कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क की हैं। यहां की सड़क में लोगों को परेशानी बारिश के दिनों में खासी बढ़ जाती है। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को गिरने का डर बना रहता है ऐसे में अगर कोई हादसा हुआ तो आखिर इसके लिए किसे जिम्मेदार माना जाएगा।
गौरतलब है कि सड्डू हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 04 के पीछे, शिवम सिटी कालोनी विगत कई वर्षों से बसा हुआ है। रहवासी नगर निगम को टैक्स जमा करते हैं। नियमितीकरण है फिर भी निगम द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं यहां नहीं मिल रहा है।
आजकल लोग इस रास्ते में गाड़ी सहित गिरते देखे जा रहे हैं। इस बारे में लोग अपनी समस्या कई बार पार्षद सुशीला धीवर को बता चुके हैं। लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया है।
स्थानीय रहवासियों की पार्षद से अपील है कि रास्ते में कम से कम वेस्ट मटेरियल या मुरम डलवाने दी जाए तो लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी और किसी जान जाने से भी बच जाएगी।