रायपुर, 19 अक्टूबर। Principal Suspended : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय की प्राचार्य वंदना पांडे को राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा 31 जनवरी 2025 को किए गए आकस्मिक निरीक्षण के आधार पर की गई, जिसमें शैक्षणिक स्तर सहित विद्यालय की अन्य व्यवस्थाएं बेहद कमजोर पाई गई थीं।
निरीक्षण में पाई गई खामियां
छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर बेहद निम्न पाया गया, विशेष रूप से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों एवं स्टाफ का प्रदर्शन असंतोषजनक था। स्कूल में सफाई की व्यवस्था लचर थी, फर्नीचर अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला। प्रयोगशाला के लिए अलग-अलग कमरे उपलब्ध होने के बावजूद सभी प्रायोगिक गतिविधियाँ एक ही कक्ष में संचालित हो रही थीं। प्रायोगिक सामग्री की गुणवत्ता भी खराब और अनुपयोगी पाई गई।
गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप
निरीक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि प्राचार्य वंदना पांडे ने अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती। यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 के तहत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबन के 9 माह बाद उठे सवाल:
यह सवाल भी अब चर्चा में है कि जब निरीक्षण 31 जनवरी 2025 को हुआ था, तो प्राचार्य का निलंबन अक्टूबर 2025 में क्यों किया गया? चूंकि निरीक्षण स्वयं शासन स्तर के अधिकारी (स्कूल शिक्षा सचिव) द्वारा किया गया था, ऐसे में तत्काल कार्रवाई संभव थी। शिक्षा विभाग के भीतर इस देरी को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब पूरा एक शैक्षणिक सत्र समाप्त हो चुका है। निलंबन अवधि के दौरान वंदना पांडे का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, रायपुर नियत किया गया है। विभाग जल्द ही विद्यालय के लिए नए प्राचार्य की नियुक्ति कर सकता है।