spot_img
Friday, October 17, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Airtel के करोड़ों यूज़र्स को लगा झटका, बढ़ी इन दो प्रीपेड प्लान्स की कीमत

Airtel has increased the price of its Rs 118 and Rs 289 prepaid plans, both of which are 4G plans.

अगर आप एयरटेल कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए अच्छी नहीं है, क्योंकि कंपनी ने अपने दो प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है, एयरटेल ने अपने 118 और 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत को बढ़ाया है, ये दोनों 4G प्लान्स हैं.

इसे भी देखे – POCO M6 की कीमत 9 हजार से भी कम, बंपर ऑफर के साथ सस्ते में मिल रहा 50MP कैमरे वाला 5G फोन

एयरटेल का 118 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 129 रुपये का हो गया है वहीं, 289 रुपये वाला 4जी प्रीपेड प्लान की कीमत अब 329 रुपये हो गई है. इन दोनों प्लान की नई कीमत एयरटेल के ऐप और वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी गई है. आइए हम आपको बताते हैं कि एयरटेल के इन दोनों प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं.

Airtel के करोड़ों यूज़र्स को लगा झटका, बढ़ी इन दो प्रीपेड प्लान्स की कीमत ab news
Airtel के करोड़ों यूज़र्स को लगा झटका, बढ़ी इन दो प्रीपेड प्लान्स की कीमत ab news

Airtel का 129 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 129 रुपये वाला प्लान 12GB इंटनरेट डेटा के साथ आता है, इस डेटा का इस्तेमाल यूज़र्स अपने एक्टिव प्रीपेड प्लान की वैधता के दौरान कभी भी कर सकते हैं, इस 12जीबी डेटा की वैधता उतनी ही होगी, जितनी की यूज़र्स के मौजूदा प्रीपेड प्लान की होगी, इस प्लान के साथ यूज़र्स को और किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है. हालांकि, पहले इस प्लान की कीमत 118 रुपये थी, जिसके हिसाब से इंटरनेट डेटा की कीमत 9.83 रुपये प्रति जीबी पड़ती थी, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद डेटा 10.75 रुपया प्रति जीबी पड़ेगी.

इसे भी पढ़े – इस भारतीय शहर का नया नियम, कार धुलने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना!

Airtel का 329 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की कीमत पहले 289 रुपये हुआ करती थी. इस प्लान में यूज़र्स को 35 दिनों की वैधता मिलती है. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 4GB डेटा और 300 SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Airtel Thanks की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को Apollo 24|7 का सर्कल सब्स्क्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक की सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़े – दिल्ली AIRPORT पर सख्त चेकिंग के बाद विमान में लाइटर-बीड़ी लेकर पहुंचा शख्स, बाथरुम में उड़ा रहा था धुंआ!

जियो और वीआई का फ्यूचर प्लान?
आपको बता दें कि भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा कई बार देखा गया है कि जब कोई एक कंपनी अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करती है तो उसके कंप्टीशन में रहने वाली बाकी कंपनियां भी अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाती है. ऐसे में संभव है कि एयरटेल के बाद जियो और वोडाफोन-आइडिया भी अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा सकती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.