AB News

PRAYAGRAJ NEWS : बम से दिल की बात! प्रयागराज में आशिक का ‘धमाकेदार’ विरोध प्रदर्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 बम बरामद

PRAYAGRAJ NEWS

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में बमबाजी करने वाले तीन बाइक सवार युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह वारदात 19 मार्च की देर रात हुई थी, जब तीनों आरोपियों ने बाजार में स्थित अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फोड़े थे। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

READ MORE – CG Congress District President List : कांग्रेस का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, गुटबाजी पर वार या नया दांव? कांग्रेस ने बदले 11 जिला अध्यक्ष, देखिए किस जिले में किसे मिला कमान…..

गर्लफ्रेंड से मिलने पर हुआ विवाद

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में अनदान, अब्दुल्ला और मंजीत शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी अनदान, जो बीए का छात्र है, ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह ओल्ड कटरा इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था, लेकिन वहां के कुछ लड़कों ने इसका विरोध किया और उसे इलाके में आने से मना किया। इस विरोध से गुस्साए अनदान ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इन लड़कों को डराने के लिए बमबाजी की साजिश रची।

सीसीटीवी फुटेज से हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें तीनों आरोपी बम फेंकते हुए स्पष्ट दिख रहे थे। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 देसी बम भी बरामद हुए हैं।

बड़ी अनहोनी टली

बमबाजी जैसी गंभीर घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल था, लेकिन समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी और बम बरामदगी से बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है और यह जांच भी कर रही है कि इन्हें बम कहां से और कैसे मिले।

पुलिस की अपील

वहीं इस घटना के बाद से पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी व्यक्तिगत विवाद में कानून अपने हाथ में न लें और समाज में भय फैलाने वाली गतिविधियों से दूर रहें। दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।

READ MORE – Meerut Murder : इश्क, बगावत और कत्ल, मेरठ में 13 की उम्र में शुरू हुई मोहब्बत कैसे मर्डर में बदल गई, क्या मुस्कान अकेली थी? या पूरा परिवार साजिश में शामिल?

 

Exit mobile version