spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Prayagraj Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ मेला में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे अनलिमिटेड OPD सुविधाएं

Prayagraj Maha Kumbh 2025

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रयाग को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देने वाला कहा गया है। इस महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए परेड ग्राउंड में 100 बेड का आधुनिक अस्पताल तैयार किया जा रहा है। इस अस्पताल में एम्स रायबरेली और सेना के अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे।

महाकुंभ में बन रहा 100 बेड का अस्पताल

मिली जानकारी के मुताबिक, परेड ग्राउंड में 100 बेड के अस्पताल का लगभग 70 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। मेले के दौरान यहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती रहेगी जहां ओपीडी की क्षमता के हिसाब से सुविधाएं मौजूद रहेंगी तथा इसमें पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन वार्ड और डॉक्टर कक्ष के साथ ही यहां जांच की भी विशेष व्यवस्था होंगी। इसके साथ ही विशेष सुविधाओं वाले 20-20 बेड के 8 छोटे अस्पताल भी तैयार किया जा रहे हैं।

वहीं, झूंसी के 25 बेड वाले अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू एम्स रायबरेली बनाएगा जहां 24 घंटे मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए भी दो अस्पतालों का इंतजाम किया गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

READ MORE – Gurdaspur Railway Station : गुरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास 10 रॉकेट लॉन्चर बम मिलने से मचा हड़कंप

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.