Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan
प्रयागराज। महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है और श्रद्धालुओं के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। बता दें कि सोमवार को अक्षय कुमार ने स्नान किया,
और अब विक्की कौशल की पत्नी व मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ पहुंच कर परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया।
वहीं इससे पहले खुद विक्की कौशल भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। गौरतलब है कि आज 43वें दिन दोपहर 2 बजे तक 91 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, और कुल मिलाकर अब तक 62.97 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।