Prayagraj Kumbh Mela
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का छठा दिन अत्यधिक व्यस्त और महत्वपूर्ण रहा। सुबह 10 बजे तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, और अब तक कुल 7.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र स्नान का हिस्सा बन चुके हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी संगम में डुबकी लगाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम में संगम स्नान और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है। उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। देर रात शहर और मेला क्षेत्र में आर्मी और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
Prayagraj Kumbh Mela
राजनाथ सिंह के आने से पहले ही देर रात सेना के जवान शहर और मेला क्षेत्र में तैनात किए गए। वहीं पुलिस ने मेला क्षेत्र में जांच-पड़ताल तेज कर गाड़ियों की तलाशी ली। जिसमे से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे, तो वहीं कुछ लोग ऐसे थे, जिनके पास अपनी जो पहचान और उपस्थिति के बारे में जानकारी देने में विफल रहे। तो वहीं कई युवकों को चोरी के शक में हिरासत में लिया गया।
सेक्टर-18 में बम की सूचना :
मिली जानकारी के मुताबिक सफाईकर्मी को ब्लास्ट की धमकी वाली कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम ने सेक्टर-18 और आसपास के इलाकों की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं पुलिस कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।
वहीं डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले की जानकारी लगते ही देर रात तक हमने सर्च ऑपरेशन चलाया। सफाईकर्मी को धमकी देने वाले नंबर को ट्रैस किया जा रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। प्रॉक्सी सर्वर के जरिए आरोपी ने फोन लगाया था। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर पुलिस के साथ-साथ साइबर एक्सपर्ट आरोपी के नंबर के पहचान करने में जुटे हुए है।