spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

Praduman Singh Tomar inspected in District Hospital: शिवपुरी जिला अस्पताल में गंदगी देखकर मंत्री प्रदुमन सिंह का भड़के: वाइपर उठाकर की सफाई, सफाई एजेंसी के खिलाफ FIR

 Praduman Singh Tomar inspected in District Hospital

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला से प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जिला अस्पताल की गंदगी देख भड़क गए और वाइपर उठाकर खुद ही साफ करने लगे। इस दौरान उन्होनें सफाई एंजेसी वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने देर रात 2 बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्णय लिया। उनके साथ केवल उनका गार्ड था। ऊर्जा मंत्री अस्पताल में पहुंचने के बाद वार्डो में घूमना शुरू किया और अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर जमकर बरसे।

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अस्पताल में पहुंचने के बाद वार्डो में घूमना शुरू किया और अस्पताल में गंदगी देखकर जमकर बरसे।  

Praduman Singh Tomar inspected in District Hospital

अस्पताल में गंदगी देख एंजेसी खिलाफ FIR

ऊर्जा मंत्री तोमर सबसे पहले मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्हें गंदगी मिली। इसके बाद उन्होंने सर्जरी वार्ड और आईसीयू का भी निरीक्षण किया, वहां भी गंदगी ही दिखाई दी। अस्पतालों में इतनी गंदगी देखकर मंत्री तोमर बहुत नाराज हुए और खुद ही वाइपर लेकर गंदगी को साफ करने लगे। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तत्काल सफाई एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी।

ऊर्जा मंत्री खुद ही वाइपर लेकर गंदगी को साफ करने लगे

Heavy rain in mumbai: मुबंई में बारिश का कहर, 4 मौतें, पीएम मोदी का दौरा रद्द

SDM को तुरंत निर्देश देते हुए प्याऊ की व्यवस्था

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्याऊ घर का भी दौरा किया। वहां की गंदगी देखकर उन्होंने कहा, “अगर ऐसी ही गंदगी रहेगी, तो कौन पानी पिएगा?” उन्होंने एसडीएम को तुरंत निर्देश देते हुए प्याऊ की व्यवस्था करने का आदेश दिया। इसके अलावा, एंबुलेंस में ड्राइवर की अनुपस्थिति पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।

Praduman Singh Tomar inspected in District Hospital

जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे 

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के अस्पताल में आने की जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर, एडिशनल एसपी, एसडीएम, और अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव सभी मौके पर पहुंच गए। मंत्री ने अस्पताल में लगभग 2 घंटे बिताए और सुबह 4 बजे वहां से रवाना हो गए।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.