spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Poonch Army Truck Accident : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ददर्नाक हादसा, सेना का ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिरा, 5 जवान की मौत, 13 घायल

Poonch Army Truck Accident

पुंछ। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिरने से 5जवानों की जान चली गई। वहीं हादसे में 10 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है। सभी घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे की पुष्टि सेना की ओर से की गई है।

सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई। यह हादसा जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ है। बता दें कि यह इलाका LOC के पास ही पड़ता है।

Poonch Army Truck Accident

हादसे की सूचना मिलते ही सेना का राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और जवानों को खाई से निकालने के प्रयास में जुट गए। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं। वहीं सेना ने इस घटना में किसी आतंकी एंगल होने की संभावना नकार दी है।

व्हाइट नाइट कॉर्पस ने भी पुंछ सेक्टर में वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की मृत्यु प गहरी संवेदना व्यक्त की है। ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।”

read more – Ken-Betwa River Link Project : PM मोदी आज अटल जयंती के मौके पर केन-बेतवा नदी परियोजना का करेंगे शिलान्यास, यूपी-मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.