Police Transfer
सुकमा। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला किया है। तबादलों की सूची में सुकमा कोतवाली, तोंगपाल, कुकानार, एर्राबोर समेत नक्सल प्रभावित इलाकों के थाने भी शामिल हैं। जिससे अब नक्सल अभियान में और भी तेज़ी आने की सम्भावना है। इसका आदेश देर शाम सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जारी किया है।
देखिये लिस्ट किन्हे कहा की मिली जवाबदारी :-