POLICE COLONY MURDER CASE
रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कालोनी में आरक्षक की पत्नी जाली सिंह की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस को दो दिन में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के माता-पिता, पति शिशुपाल सिंह और ससुराल पक्ष के लोगों से पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है।
पुलिस का दावा:-
हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई थी।बचने के सारे रास्ते भी आरोपितों ने तैयार कर रखे थे।जल्द ही आरोपित पकड़ा जाएगा।जाली के माता-पिता ने पूछताछ में साजिश के तहत बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।पति शिशुपाल सिंह से भी घंटों पूछताछ की गई।शिशुपाल के अलावा उनकी बहन, जीजा और भतीजे से भी पूछताछ की गई है।
POLICE COLONY MURDER CASE
पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।घटना दिनांक को फारेंसिक टीम ने कई चीजें जब्त की थीं, जिसके फिंगर प्रिंट लिए गए हैं।संदेहियों के फिंगर प्रिंट लेकर मिलान के लिए भेजे गए हैं। जाली रील बनाने की शौकिन थीं।पुलिस रील के फालोवर के बारे में जानकारी जुटा रही है।इसमें साइबर सेल की मदद ली जा रही है।पुलिस जल्द ही आरोपित को पकड़ने की उम्मीद जता रही है।पुलिस हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है।