spot_img
Wednesday, July 30, 2025

छत्तीसगढ़ म तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारी मन होइस एति ओति

छत्तीसगढ़ म ये दिन 'तबादला एक्सप्रेस' पूरा जोरो ले होवत हे. राज्य सरकार सरलग विभिन्न विभाग म अधिकारी मन के तबादला करत हे. इही...

Latest Posts

POLICE COLONY MURDER CASE : रायपुर पुलिस कालोनी हत्याकांड, अहम सुराग मिले, जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी

POLICE COLONY MURDER CASE

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कालोनी में आरक्षक की पत्नी जाली सिंह की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस को दो दिन में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को मृतका के माता-पिता, पति शिशुपाल सिंह और ससुराल पक्ष के लोगों से पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है।

RAED MORE – CG NEWS: मुख्यमंत्री निवास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM साय ने सपरिवार आत्मीय स्वागत किया

पुलिस का दावा:-

हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई थी।बचने के सारे रास्ते भी आरोपितों ने तैयार कर रखे थे।जल्द ही आरोपित पकड़ा जाएगा।जाली के माता-पिता ने पूछताछ में साजिश के तहत बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।पति शिशुपाल सिंह से भी घंटों पूछताछ की गई।शिशुपाल के अलावा उनकी बहन, जीजा और भतीजे से भी पूछताछ की गई है।

POLICE COLONY MURDER CASE

पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।घटना दिनांक को फारेंसिक टीम ने कई चीजें जब्त की थीं, जिसके फिंगर प्रिंट लिए गए हैं।संदेहियों के फिंगर प्रिंट लेकर मिलान के लिए भेजे गए हैं। जाली रील बनाने की शौकिन थीं।पुलिस रील के फालोवर के बारे में जानकारी जुटा रही है।इसमें साइबर सेल की मदद ली जा रही है।पुलिस जल्द ही आरोपित को पकड़ने की उम्मीद जता रही है।पुलिस हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी है।

READ MORE – MICRO FINANCE COMPANY : कर्ज न चुकाने पर माइक्रो फाइनेंस बैंक के मैनेजर ने महिला के बेटे को बंधक बना कर धुलवाए बर्तन, शराब की उठवाईं बोतलें , 14 दिन बाद पुलिस ने छु़ड़ाया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.