spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-SP Conference : ब्रेकिंग…! कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन…CM कर रहे कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-SP Conference : प्रदेश की राजधानी में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में...

Latest Posts

Police Brutality : DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत…! 2 आरक्षक निलंबित…यहां देखें वायरल CCTV फुटेज

भोपाल, 11 अक्टूबर। Police Brutality : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की कथित पिटाई से DSP के साले की मौत हो गई। यह घटना पिपलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रपुरी सी सेक्टर की है। मामले में दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है और जांच जारी है।

नशे में धुत युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर मचाया उत्पात

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात (9 अक्टूबर) लगभग 11 बजे की है। मृतक की पहचान उदित के रूप में हुई है, जो पुलिस उप अधीक्षक (DSP) का साला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उदित अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में सड़क पर तेज आवाज़ में गाने पर नाच रहा था और शोर मचा रहा था। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पहले उदित और उसके साथियों को समझाने की कोशिश की और फिर हिरासत में लिया। इस दौरान उदित ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और सड़क पर ही जोरदार हंगामा करने लगा। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने उस पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिटाई इतनी गंभीर थी कि उदित बेहोश हो गया।

अस्पताल में मौत

बेहोश होने के बाद उदित को पहले थाने ले जाया गया, जहां उसकी तबियत और बिगड़ गई। उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़े अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें कथित पिटाई के दृश्य कैद बताए जा रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिपलानी थाने के दो आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। फिलहाल, जांच जारी है और वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.