AB News

PM’s visit to Chhattisgarh : प्रधानमंत्री के रायपुर प्रवास के दौरान सुगम रहेगा यातायात, यातायात विभाग ने जारी किए रूट चार्ट

PM's visit to Chhattisgarh: Traffic will remain smooth during the Prime Minister's visit to Raipur; the traffic department has issued route charts.

PM's visit to Chhattisgarh

रायपुर, 30 अक्टूबर। PM’s visit to Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 01 नवम्बर को नवा रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान नागरिकों और व्हीआईपी अतिथियों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। राज्योत्सव एवं अन्य कार्यक्रमों में आने-जाने वाले नागरिकों के लिए 6 प्रमुख रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन पर पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।

रूट-01:
रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले नागरिक
➡ रिंग रोड-03 टर्निंग – सेरीखेड़ी ब्रिज – एयरपोर्ट टर्निंग – स्टेडियम टर्निंग – कयाबांधा अंडरब्रिज – सेक्टर 22 टर्निंग – पार्किंग स्थल पी-15।

रूट-02:
आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन
➡ आरंग – लखौली – नवागांव रेलवे क्रॉसिंग – क्रिकेट स्टेडियम – सत्यसांई अस्पताल चौक – मंदिर हसौद तिराहा – सेक्टर 22 टर्निंग – पार्किंग स्थल पी-15।

रूट-03:
अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग की ओर से आने वाली बसें
➡ मोनफोर्ड स्कूल – हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी – ट्रिपल आईटी चौक – मुक्तांगन तिराहा – पार्किंग स्थल पी-12, पी-13, पी-14।

रूट-04:
अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग से आने वाली कारें/चारपहिया वाहन
➡ अभनपुर – बकतरा – केन्द्री – बेन्द्री मोड़ – मिंटू पब्लिक स्कूल – निमोरा प्रशासनिक अकादमी – पार्किंग स्थल पी-11।

रूट-05:
रायपुर शहर, धरसींवा, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव से आने वाले वाहन
➡ पचपेड़ी नाका – बोरियाकला – माना बस्ती – तूता – पार्किंग स्थल पी-08, पी-09, पी-10।

रूट-06:
गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद से आने वाले वाहन
➡ राजिम – नवापारा – नवागांव – जंगल सफारी – ट्रिपल आईटी – मुक्तांगन तिराहा – पार्किंग स्थल पी-12, पी-13, पी-14।

दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग:
राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों ओर पी-05, पी-06, पी-07 में होगी।

विशेष प्रतिबंध एवं अपील:

यातायात पुलिस की अपील:
नागरिकों से अनुरोध है कि निर्धारित मार्गों से ही आवागमन करें, पार्किंग के नियमों का पालन करें तथा पुलिस के निर्देशों का सहयोग करें। अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया जाएगा। सभी से राज्योत्सव के दौरान शांति, सुरक्षा और यातायात अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।

Exit mobile version