रायपुर, 11 अक्टूबर | PM Suryaghar : रायपुर ज़िले के खैरागढ़ के गंजीपारा क्षेत्र की निवासी श्रीमती भारती सिंह ने प्रधानमंत्री ‘सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ उठाकर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने घर की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाकर न केवल अपने बिजली बिल में भारी कमी की है, बल्कि अपने घर को एक मिनी पावरहाउस में भी बदल दिया है। श्रीमती सिंह ने बताया कि उनके परिवार की औसत मासिक बिजली खपत लगभग 1200 यूनिट है, जबकि सोलर सिस्टम हर माह 850 यूनिट से अधिक बिजली उत्पन्न कर रहा है। यानी उनकी कुल खपत का करीब 70% बिजली अब सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा:“पहले हम सिर्फ बिजली जलाते थे, अब हम इसे बनाते भी हैं।”
लगभग 6 लाख रुपये की लागत से लगाए गए इस सिस्टम में केंद्र सरकार की ओर से ₹78,000 और राज्य सरकार द्वारा ₹30,000 की सब्सिडी (3 किलोवाट तक) दी गई, जिससे परियोजना की कुल लागत काफी हद तक कम हो गई।
श्रीमती सिंह के मुताबिक, अगले 8-9 वर्षों में यह निवेश पूरी तरह से वसूल हो जाएगा। इसके बाद आने वाले 17 वर्षों तक उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी। यह न सिर्फ आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद देते हुए श्रीमती सिंह ने सभी नागरिकों से आग्रह किया:इस ऐतिहासिक योजना का लाभ उठाएँ और ऊर्जा उत्पादक बनने की दिशा में पहल करें।”