spot_img
Wednesday, October 22, 2025

Murder Breaking : क्षणिक विवाद बना हत्या का कारण…! कैंची से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या…दो सगे भाई गिरफ्तार

रायपुर, 22 अक्टूबर। Murder Breaking : राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में दीपावली के दिन एक क्षणिक विवाद...

Latest Posts

PM Surya Ghar Yojna : ‘रूफटॉप सोलर स्कीम’ पर मोदी कैबिनेट की लगी मुहर, 300 यूनिट बिजली फ्री, आप भी उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

PM Surya Ghar Yojna

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर स्कीम के लिए 75 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस स्कीम से देश के एक करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग में हुए इस फैसले की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई मीटिंग में यह फैसला हुआ है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी गई है। इससे एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में हर महीने मिल सकेगी।’ इस स्कीम के तहत प्रति एक किलोवॉट सिस्टम पर हर परिवार को 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

PM Surya Ghar Yojna

इसके अलावा सालाना 15,000 रुपये की आमदनी भी होगी। 2 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए सरकार 60 फ़ीसदी सब्सिडी देगी, इसके बाद अगर 1 किलोवाट और बढ़ाना हो तो 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। हर परिवार को सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 78,000 रुपया सब्सिडी के तौर पर मिलेगा।

सब्सिडी पाने के लिए ये काम जरूरी 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए। इसके साथ ही खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको एक जरूरी काम करना होगा।

PM Surya Ghar Yojna

नेट मीटर इंस्‍टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी, जिसका मतलब होगा कि अब आप इस योजना के तहत अप्‍लाई कर चुके हैं। लेकिन सब्सिडी लेने के लिए आपको एक डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी।

STEP 1

  • इसके लिए आपको सबसे पहले “अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर” पर क्लिक करें।
  • कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. वहां रजिस्ट्रेशन फॉर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना राज्य और जिला (District) चुनें।
  • अपनी बिजली वितरण कंपनी को चुने।
  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर डाले।
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी अपलोड करें।

STEP 2

  • उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर (Mobile) से लॉगिन करें।
  • फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।

STEP 3

  • डिस्कॉम से व्यवहार्यता अनुमोदन मिलने का इंतजार करें।
  • फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद अपने डिस्कॉम में रजिस्टर किसी वेंडर से संपर्क करके सोलर पैनल इंस्टॉल करें।

STEP 4

  • Solar Pannel का इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद उसका विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।

STEP 5

  • नेट मीटर लगने और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

STEP 6

  • एक बार जब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने पर पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट का विवरण और एक कैंसिल किया हुआ चेक जमा करें। इसके बाद 30 दिनों के भीतर आपको अपने बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.