PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा स्थित ग्राम मोहभट्ठा में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे राज्य को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि यह राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद उनका पहला दौरा है।
विकास कार्यों की बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऊर्जा परियोजनाएं और अन्य बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। उम्मीद है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से छत्तीसगढ़ में नए निवेश और तेज विकास को बढ़ावा मिलेगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इसे भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर बेहद संजीदा हैं और इस दौरे में वे कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं।
PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री टोकहन साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। हेलीपैड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल और सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
पीएम मोदी के दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस रैली में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरे को आगामी चुनावों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से छत्तीसगढ़ में नए विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब सभी की नजरें 30 मार्च को होने वाले इस ऐतिहासिक दौरे पर टिकी हैं।