PM MODI’S ROAD SHOW
गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं, जहां वे कुल 82,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने वडोदरा में भव्य रोड शो से की, जहां हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री दाहोद में 21,000 करोड़ रुपये की लागत से बने लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्थापित किया गया है। यहीं से वे दो नई ट्रेनों —
- साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस (जो साबरमती से सोमनाथ मंदिर के पास वेरावल तक चलेगी),
- और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस (रोजाना चलने वाली ट्रेन जो 12 स्टेशनों पर रुकेगी)
को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।
PM MODI’S ROAD SHOW
वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस 346 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें 17 कोच होंगे। ये सेवाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, पर्यटन, और दैनिक यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
दाहोद में पीएम मोदी 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे व अन्य परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे भुज जाकर 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
अगले दिन, 27 मई को, पीएम मोदी गांधीनगर में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जिसमें 30,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। रोड शो के बाद वे महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इसमें शामिल हैं:
- 22,055 नए घरों का उद्घाटन (प्रधानमंत्री आवास योजना)
- साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की आधारशिला (1,000 करोड़ रुपये की परियोजना)
- और 3,300 करोड़ रुपये के चेक शहरी निकायों को वितरित किए जाएंगे (स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत)।
इस दौरे के माध्यम से पीएम मोदी ने गुजरात में बुनियादी ढांचे, आवास, परिवहन, और पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
read more – Naxalite Manish Yadav : झारखंड में नक्सली कमांडर मनीष यादव ढेर, सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में किया सफल ऑपरेशन