spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी, 146 ब्लॉक मुख्यालयों में होगा आयोजन

PM Modi will join the Mahtari Vandan Yojana program virtually, the event will be organized in 146 block headquarters

रायपुर. महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च रविवार को महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी, भाजपा इसके लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, 146 ब्लॉक मुख्यालयों में ये कार्यक्रम होगा, कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअल शामिल होंगे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अन्य जिले के हितग्राहियों से सवांद करेंगे.

ab news
महतारी वंदन योजना: 146 ब्लॉक मुख्यालयों में होगा कार्यक्रम, PM मोदी वर्चुअली शामिल होंगे

वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने उक्त बाते प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताई, ओपी चौधरी ने कहा बजट में 10 स्ट्रेटजी निर्धारित किये, द्वितीय अनुपूरक बजट के शुरुआती चरण में ही इस योजना का प्रावधान कर दिया था, विधवा और शादीशुदा महिलाएं इसके पात्र होंगी.

इसे भी पढ़े – 10 मार्च को 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना की पहली राशि, CM ने X पर जानकारी साँझा की

विष्णुदेव की सरकार मोदी की गारंटी पूरा करेगी, यह सरकार पहले ही 15 लाख हितग्राहियों को आवास देने का कार्य रही है, मुख्यमंत्री के गृह प्रवेश से पहले 18 लाख हितग्राहियों के लिए आवास का फैसला लिया, विष्णु देव की सरकार ने 100 दिनों में ही इस फैसले का निर्णय लिया.

ab news

5 फरवरी से आवेदन लेना शुरु किया गया था, 15 दिनों के भीतर 70 लाख फार्म लिया गया, 20 फरवरी के भीतर आधार से लिंक कराया गया, ताकि कोई फर्जीवाड़ा न हो, देश की अबतक की सबसे बड़ी योजना को महज एक महीने के भीतर पूरा किया गया.

इसे भी पढ़े – शक्ति वंदन कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने की शिरकत, महतारी वंदन योजना को लेकर कही ये बात!

इसे लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा हम मोदी की गारंटी को पूरा करने जा रहे है, Bjp जो कहती है वह करके दिखाती है, 70 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, यह प्रदेश की सबसे बड़ी योजना है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.