spot_img
Saturday, July 26, 2025

Vice President : छत्तीसगढ़ की उपेक्षा पर उठी आवाज…! कांग्रेस ने मांगा उपराष्ट्रपति पद में हिस्सा…PM मोदी को लिखा पत्र…यहां देखें

रायपुर, 25 जुलाई। Vice President : उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ से सीनियर भाजपा नेता को देश का अगला उपराष्ट्रपति...

Latest Posts

PM MODI VISIT CG: 30 को बिलासपुर में पीएम मोदी, पॉवर प्लांट, सिटी गैस नेटवर्क और रायपुर अभनपुर मेमू समेत 1507 करोड़ की देंगे सौगात

PM MODI VISIT CG

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान वो रायपुर समेत प्रदेश के सीपत, कोरबा में नए प्लांट, सिटी गैस नेटवर्क और रायपुर अभनपुर मेमू समेत 1507 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी सबसे बड़ी सौगात के रूप में अभनपुर से रायपुर ट्रेन को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए 28 मार्च से ट्रायल शुरू हुए थे और अब इसकी तैयारी रायपुर रेल मंडल ने पूरी कर ली है।

कब पहुंचेंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को दोपहर 12 :30 बजे मोहभट्ठा बिलासपुर में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे सीपत बिलासपुर स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट के तीसरे चरण की 800 मेगावाट की एक और राज्य पावर जेनरेशन कंपनी की दर्री कोरबा स्थित हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के निर्माण कार्य का शुंभारंभ करेंगे। इसके विस्तार चरण चार के तहत 660 मेगावाट की दो इकाइयों के निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

PM MODI VISIT CG

इसके बाद पीएम पुराने सरगुजा जिले अर्थात सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया में सिटी गैस नेटवर्क की आधारशिला रखेंगे। घर घर तक पाइपलाइन पहुंचाने वाले इस नेटवर्क का कार्य सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी बीपीसीएल को मिला है।

3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश

पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी होगा। वहीं मंदिर हसौद के रस्ते चलने वाली रायपुर अभनपुर मेमू ट्रेन की शुरुआत वीडियो लिंक से करेंगे । इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे।

कौन कौन रहेंगे मौजूद

इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद एवं अन्य प्रमुखजन उपस्थित रहेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.