PM Modi Varanasi Visit
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। जहां वे देशभर में 6700 करोड़ रुपए की कई एयरपोर्ट परियोजनाओं के साथ-साथ कई विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें प्रधानमंत्री दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शमिल होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री काशी और देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें काशी की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इनमें यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार की परियोजनाएं हैं।
PM Modi Varanasi Visit
वाराणसी में शंकर आई हॉस्पिटल, सिगरा स्टेडियम, एयरपोर्ट टर्मिनल, सारनाथ सौंदर्यीकरण और नमोघाट समेत 23 परियोजनाएं हैं। फिर सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है।
इस दौरान उनके संसदीय क्षेत्र में 500 से ज्यादा होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस पोस्टर में पीएम मोदी के प्रत्येक हाथ में अलग-अलग सरकारी योजनाओं को दिखाया गया है, जिसमें स्वच्छ भफारत मिशन, जन धन योजना और मेक इन इंडिया जैसे सरकारी योजनाओं और मिशन को दिखाया गया है। तो वहीं बता दें कि लंका, चितईपुर और सारनाथ में लगाए गए पोस्टर में पीएम मोदी को युग पुरुष बताया गया है।