PM Modi Varanasi Visit
वाराणसी। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 13 मई यानी आज पहुंचने वाले हैं। यहां पीएम मोदी रोड शो और अपना नामांकन दाखिल करने वाले है। इस दौरान पीएम मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में पहुंचे हुए हैं।
पीएम मोदी को बीजेपी से लगातार तीसरी बार वाराणसी से प्रत्याशी बनाया गया है। खास बात यह है कि पीएम मोदी जब पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो साल 2014 में काफी मंथन के बाद उन्हें वाराणसी से पार्टी ने मैदान में उतारा था, और पीएम मोदी की बतौर सांसद और बतौर पीएम प्रत्याशी प्रचंड जीत ने पार्टी के इस निर्णय पर मुहर भी लगा दी।
PM Modi Varanasi Visit
साल 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने खुद को बाबा के दरबार का “चौकीदार” बताया था और वहां की जानता ने चौकीदार पर भरोसा कर दूसरी बार भी उन्हें प्रचंड मतों से जीत दिलाई थी।
पीएम मोदी आज शाम पांच बजे रोड शो कर वाराणसी में रात्रि विश्राम कर अलगे दिन यानी मंगलवार 14 मई को सुबह करीब 10 बजे काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। काल भैरव के दर्शन बाद एनडीए नेताओं के साथ एक बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी करीब 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करने जायेंगे। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर चुनाव प्रचार करेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी यहां शहनाई की धुन, शंखनाद, ढोल की थाप और मंत्रोच्चार के बीच रोड शो करेंगे।
PM Modi Varanasi Visit
पीएम मोदी के रोड शो में लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक ‘मिनी इंडिया’ की झलक पेश की जाएगी। तमाम राज्यों के लोग पारंपरिक पोशाक में पीएम का स्वागत करेंगे। उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र सक्रिय रूप से कई सामाजिक संगठनों और समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें पीएम के रोड शो में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि पीएम के नामांकन से पहले आयोजित रोड शो में काशी की जनता एकजुट होकर अनेकता में एकता का संदेश देते हुए उनका भव्य स्वागत करेगी।
वाराणसी लोकसभा सीट पर अंतिम चरण एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे। 13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करने वाले हैं, तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे।