spot_img
Tuesday, August 12, 2025

Horrific Road Accident : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा…! अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक और खड़े राहगीरों को रौंदा…5 की दर्दनाक मौत…CM योगी ने व्यक्त...

श्रावस्ती, 11 अगस्त। Horrific Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदत्त नगर गिरंट थाना अंतर्गत हरबंशपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9 बजे...

Latest Posts

PM Modi Varanasi Visit : PM मोदी का वाराणसी में 25KM तक रोड-शो, कार्यकर्ताओं ने की फूलों की बारिश, 14 हजार करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi Varanasi Visit

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। गुरुवार रात लगभग 10 बजे पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस में रुकेंगे।

एयरपोर्ट से लेकर बरेका गेस्ट हाउस तक जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। सीएम योगी के साथ कार से पीएम ने 25 किलोमीटर तक रोड शो किया।हाल ही में इसका उद्घाटन किया गया था। इसे 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

PM Modi Varanasi Visit

इससे यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिल रही है और बी.एच.यू. से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो रही है। इसी तरह लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे और वहां से संतों से मुलाकात कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम फुलवरिया फ्लाईओवर पर कार से नीचे उतरे और काम का जायजा लिया। मोदी का काफिला एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस करीब 1 घंटे में पहुंचा। गेस्ट हाउस में मौजूद कुछ भाजपा नेताओं से पीएम ने मुलाकात की।

PM Modi Varanasi Visit

पीएम मोदी के स्वागत के लिए देर रात तक हजारों भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद रहे। अपने सांसद की एक झलक देखने के लिए काशी के आम लोग भी सड़क के किनारे देर तक खड़े रहे और जय श्रीराम के साथ ही हर-हर महादेव के नारे लगाते रहे।

14 करोड़ रुपए की 36 प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
पीएम अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 44वें दौरे पर पहुंचे हैं। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन 18 घंटे शहर में रहेंगे। दो दिन में रोड-शो समेत कई कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता सभागार में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

PM Modi Varanasi Visit

सुबह 11:15 बजे प्रधानमंत्री संत गुरु रविदास जन्मस्थली पर पूजा और दर्शन करेंगे। सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री श्री संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 1:45 बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे जहां वह वाराणसी में 14 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी 10 हजार 972 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें हाईवे विस्तार, सिगरा स्टेडियम, अमूल प्लांट का उद्घाटन शामिल है।

PM Modi Varanasi Visit

पीएम करेंगे लोकार्पण इन परियोजनाओं का

  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज वाराणसी खंड के पैकेज टू के चार लेन चौड़ीकरण 3191 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर वाराणसी खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण 2935 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य छह लेन चौड़ीकरण 2143 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी हनुमना खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण 1248 करोड़
  • बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई 622 करोड़
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण 214.37 करोड़
  • एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 600 टीडीपी अपशिष्ट से चारकोल प्लांट से वाराणसी हरित कोयला संयंत्र 200 करोड़
  • वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रॉयरिटी वन के मरम्मत कार्य 108.53करोड़
  • सिगरा खेल स्टेडियम फेज वन का निर्माण कार्य 93.02 करोड़
  • पंचकोशी परिक्रमा यात्रा पांच पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा में पर्यटन विकास कार्य 39.22 करोड़
  • उत्तर रेलवे वाराणसी जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 16 सी पर दो लेन आरओबी 35.10 करोड़
  • जगतपुर में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र – 9.74 करोड़
  • यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण 6.38 करोड़
  • संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य 32.72करोड़
  • वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य – 24.35करोड़
  • वाराणसी और अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक कैटामरैन नौकाएं – 36 करोड़
  • सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन और ऑनलाइन एफ्लूएंट मॉनिटरिंग सिस्टम – 9.64 करोड़
  • शहर के विभिन्न मार्ग पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था 3 की योजनाएं
  • पीएचसी उदयपुर शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य – 2.06 करोड़
  • वाराणसी के गंगापुर रामचंदी पुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा निर्माण- 6.28 करोड़
  • वाराणसी के विभिन्न गंगा घाटों पर चेंजिंग रूम का निर्माण- 5.6 करोड़
  • वाराणसी में जिला सूटिंग रेंज का निर्माण कार्य- 5.4 करोड़
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा कम्यूनिटि जेट्टी का स्थापना -1.95 करोड़

PM Modi Varanasi Visit

3344.07 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण 1317 करोड़।
  • भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट करखियावं निर्माण 1149 करोड़।
  • बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के नए परिसर की स्थापना 432.75 करोड़।
  • पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण 150 करोड़।
  • बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण 147.39 करोड़।
  • सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य 62.54 करोड़।
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना 20.48 करोड़।
  • रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य 17.50 करोड़।
  • ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण 13 करोड़।
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र 11.11 करोड़।
  • अमृत 2.0 के तहत वाराणसी शहर के चार तालाबों का कायाकल्प- 8.69 करोड़।
  • वाराणसी के 20 पार्कों का सौंदर्यीकरण का कार्य- 7.85 करोड़।
  • स्मार्ट सिटी वाराणसी के द्वारा 3D डिजीटल ट्वीन मैप- 6.76 करोड़।

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.