
PM Modi UK Visit: भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच गुरुवार को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) पर हस्ताक्षर हुए, जो द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस समझौते के जरिए दोनों देशों के बीच वार्षिक व्यापार 34 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
Girl Taking Drugs : रायपुर के एक निजी होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो वायरल…! राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़…यहां देखें VIDEO
PM Modi UK Visit: यह बहुप्रतीक्षित समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंदन यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से सम्पन्न हुआ। भारत की ओर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की ओर से बिजनेस एंड ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

चॉकलेट, कार, व्हिस्की और कॉस्मेटिक्स होंगे सस्ते
बता दें यूके के उत्पाद जैसे कि मेडिकल डिवाइसेज़, एयरोस्पेस पार्ट्स, कारें, व्हिस्की, चॉकलेट और कॉस्मेटिक्स अब भारत में पहले से कहीं सस्ते होंगे। इन पर लगने वाला औसत टैरिफ 15% से घटकर लगभग 3% तक आ जाएगा।
Action on Soft Porn : बिग ब्रेकिंग…अश्लील कंटेंट पर सरकार सख्त…25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स बैन
PM Modi UK Visit: EY इंडिया के ट्रेड पॉलिसी लीडर अग्नेश्वर सेन ने इस समझौते को परिवर्तनकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रमुख भारतीय निर्यातों पर शुल्क समाप्त होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, खासकर श्रम-प्रधान क्षेत्रों में। उन्होंने यह भी बताया कि इस समझौते में भारतीय सेवा पेशेवरों के लिए वीजा में ढील और एक महत्वपूर्ण सोशल सिक्योरिटी छूट जैसी प्रावधान शामिल हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMe58svtQoi/?igsh=MTZvaWFqam90cTdpZA==