PM Modi Saudi Arabia Visit
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल से दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर रवाना हुए हैं। यह दौरा भारत-सऊदी अरब संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी की यह तीसरी सऊदी यात्रा है, इससे पहले वे 2016 और 2019 में वहां जा चुके हैं।
रणनीतिक बैठकें और MoU
पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसमें ऊर्जा सहयोग, रक्षा, निवेश और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। संभावना है कि दोनों देशों के बीच सऊदी सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षण देने का समझौता भी हो।
रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक
यह मंच दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत बनाने का कार्य करेगा। बीते कुछ वर्षों में भारत और सऊदी के संबंध तेजी से प्रगाढ़ हुए हैं।
PM Modi Saudi Arabia Visit
प्रवासी भारतीयों से संवाद
पीएम मोदी जेद्दा में एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय से बातचीत करेंगे। यह भारतीय कामगारों के लिए एक प्रोत्साहन की तरह देखा जा रहा है।
रक्षा क्षेत्र में सहयोग
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि भारत अब सऊदी को रक्षा सामग्री का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन रहा है। 2024 में 225 मिलियन डॉलर की डिफेंस एक्सपोर्ट डील हो चुकी है।
वक्फ कानून का मुद्दा भी चर्चा में
हाल ही में भारत में वक्फ कानून में संशोधन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन विदेश सचिव के अनुसार, सऊदी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक सवाल नहीं उठाया गया है, इसलिए इस दौरे में इसकी चर्चा की संभावना कम है।
PM मोदी का यह दौरा भारत-सऊदी संबंधों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक मामलों में होने वाले संभावित समझौते दोनों देशों के भविष्य को दिशा देने वाले हैं। साथ ही प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव इस यात्रा को और भावनात्मक मजबूती प्रदान करेगा।
READ MORE – Chhattisgarh Bilaspur CRIME : साल का प्यार, वादों का धोखा, SDO पर मेडिकल छात्रा से रेप का केस दर्ज