PM Modi Prayagraj visit
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार यानि 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरा पे रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक वहा 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इस दौरान संगम तट पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे।पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहेंगे।
महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगी
पीएमओ ने कहा, ”इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में सुविधा होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।” पीएम मोदी कुंभ सहायक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आधारित) चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन और अपडेट देने के लिए विवरण प्रदान करेगा। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा।
read more – Building Collapse : मुंबई के डोंगरी में 4 मंजिला इमारत ढही, सर्च ऑपरेशन जारी