PM Modi Maharashtra Rally
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार को महाराष्ट्र में तीन जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहला कार्यक्रम छत्रपति संभाजी नगर में है जहा वो आम सभा को सम्बोधित करेंगे। उनकी दोपहर 2.15 पर यहां सभा है। इसके बाद 4.30 बजे पनवेल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम की दिन की आखिरी जनसभा मुंबई में होगी। उसका समय शाम 6.30 बजे का है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग है। इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
पीएम मोदी की दादर के शिवाजी पार्क में होने वाली रैली को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन के बारे में दिशा-निर्देश जारी किया है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 14 नवंबर को दादर के शिवाजी पार्क में आयोजित बीजेपी की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डीसीएम देवेंद्र फडणवीस सहित बड़ी संख्या में समर्थकों के शामिल होने की संभावना है।