PM Modi in Ukraine
पीएम मोदी दो देशों के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज सुबह युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुके है। ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके वह कीव पहुंचे हैं। जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से होने वाली है। 21 और 22 अगस्त को वह पोलैंड की राजधानी वारसॉ में थे। पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर जाने से ठीक छह हफ्ते पहले ही रूस गए थे, जिसके साथ पिछले ढाई साल से कीव जंग छिड़ी हुई है।
आप को बता दे कि पीएम मोदी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूक्रेन का दौरा नहीं कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें कीव आने के लिए निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी का यूक्रेन में सिर्फ सात घंटे का ही दौरा है। इतने कम समय के दौरे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर क्यों जा रहे हैं, इसका मकसद क्या है और कीव की यात्रा कितनी महत्वपूर्ण है?
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी, 2022 से संघर्ष चल रहा है। इसके बाद पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री 15 मार्च को यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले पश्चिमी नेता थे। बाद में भी वैश्विक नेताओं के दौरे जारी रहे। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, और जर्मनी जैसे तमाम बड़े देशों के नेता ट्रेन से ही कीव पहुंचे।
रूस-यूक्रेन जंग को रोकने में मुख्य भूमिका निभा सकता है भारत
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्ष की शीघ्र और न्यायसंगत समाप्ति में भारत अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।