PM Modi in Maharashtra
वर्धा। पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र दौरे में ‘पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना’ का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। साथ ही वर्धा में ‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना’ और अमरावती में 1 हजार एकड़ में (पीएम मित्र) पार्क की भी आधारशिला रखी।
दरअसल, पीएम मोदी महाराष्ट्र दौरे के दौरान वर्धा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना का एक साल पूरा होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया साथ ही महिला स्टार्टअप योजना’ और PM MITRA PARK की भी आधारशिला रखी।
PM Modi in Maharashtra
‘पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना’
पीएम मोदी ने वर्धा में ‘पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना’ का शुभारंभ किया। पीएम ने इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 25 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर व पीछड़ी जनाजातियों की महिलाओं के लिए इसमें 25 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित होगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओ के स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं।
School Holiday Order : छत्तीसगढ़ स्कूल हॉलिडे कैलेंडर, दीपावली-दशहरा सहित 64 दिनों तक रहेगा अवकाश
‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना’
इस योजना के तहत राज्य के प्रसिद्ध कॉलेज में कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिसमें 15 से 45 साल तक लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना से हर साल लगभग डेढ़ लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाता हैं।
PM Modi’s Maharashtra tour
PM MITRA पार्क की रखी नींव
पीएम मोदी ने अमरवती में 1 हजार एकड़ में PM MITRA पार्क का नींव रखी हैं। अमरावती में पीएम मोगा इंटिग्रेडेट टेक्सटाइल रिजन्स एंड अप्पेर के उद्घाटन किया। राज्य को इस पार्क के अमरावती में स्थापित होने से लगभग 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और महाराष्ट्र की पहचान मेगा टेक्सटाइल फार्म के रूप में होगी।
बता दें कि, पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित रहे साथ ही उन्होनें मिलकर राज्य के विकास की योजनाओं पर चर्चा की। नेताओं ने कहा कि यह योजनाएं महाराष्ट्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।