Pm Modi In Goa
रायपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को गोवा के दौरे पर है, (Pm Modi In Goa) गोवा वासियों को पीएम मोदी ने करोड़ो की सौगात दी, पीएम के हाथों 1330 करोड़ के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ, पीएम ने गोवा की तारिफ भी की और यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत भी किया. इसके साथ ही रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों का अपॉइंटमेंट लेटर भी मोदी ने सौंपा. यहां सबसे पहले उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया, इसमें समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, इसमें हर साल 10 से 15 हजार लोगों को ट्रेंड किया जाएगा.
पीएम ने इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन भी किया, इसमें 17 देशों के ऊर्जा मंत्री शामिल होने गोवा पहुंचे है. ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा, (Pm Modi In Goa) पीएम ने कहा कि भारत एनर्जी का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है, भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि विश्व के विकास की दिशा भी तय कर रहा है. हमने इस वित्तीय वर्ष में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 10 हजार करोड़ खर्च करने का संकल्प लिया है. आज भारत अपने यहां 21वीं सदी का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा- दुनिया के एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. (Pm Modi In Goa) एनर्जी सेक्टर का भी भारत की ग्रोथ में बड़ा योगदान है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है. हमारा देश ही ऑयल और एलपीजी का दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है. LNG के ऑटोमोबाइल मार्केट, इसके एक्सपोर्ट और रिफाइनिंग के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की मांग लगातार बढ़ रही है. अनुमान है कि 2045 तक भारत की ऊर्जा की मांग दोगुनी हो जाएगी.
Pm Modi In Goa
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि बेहद खुशी की बात है कि गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन हो रहा है, गोवा हमेशा एनर्जी में रहता है, गोवा अपनी आवभगत के लिए जाना जाता है, दुनियाभर से टूरिस्ट गोवा आते हैं और यहां की सुंदरता के वशीभूत हो जाते हैं. इस समय गोवा विकास के नए आयाम छू रहा है, (Pm Modi In Goa) हम लोग यहां पर्यावरण और सतत विकास पर बात करने के लिए इकट्ठे हुए हैं, इस तरह की बात करने के लिए गोवा परफेक्ट जगह है, मैं सभी विदेशी मेहमानों से कहना चाहता हूं कि समिट से आप जिंदगीभर के लिए यादें लेकर जाएंगे.