spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

PM Modi In Bastar : पीएम मोदी आज बस्तर में करेंगे जनसभा को सम्बोधित…चुनावी शंखनाद

PM Modi In Bastar

बस्तर। पीएम मोदी आज 8 अप्रैल सोमवार को छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के गढ़ बस्तर दौरे पर पहुंच कर आम सभा करेंगे हैं। ​​​​​​जगदलपुर के भनपुरी के आमाबाल में दोपहर करीब 12 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। बस्तर लोकसभा में पहले चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदान होना है।

बस्तर लोकसभा सीट भाजपा के लिए इसलिए अहम है क्योंकि पिछली बार 2019 के चुनाव में भाजपा को इस सीट पर हार मिली थी। पीएम मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। PM के जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं को एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

READ MORE – CG NEWS : सीएम विष्णुदेव साय का आज बस्तर दौरा, नारायणपुर के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

सीएम सहित कई मंत्री होंगे शामिल

पीएम मोदी की इस सभा में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई की रस्म भी इसी गांव के जोगी करते हैं।

PM Modi In Bastar

3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

ग्रामीण क्षेत्र में पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। SPG के अलावा CG पुलिस के करीब 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। सैकड़ों CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही BDS और डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात हैं। 3 से 4 लेयर की सुरक्षा में घेरा बनाया गया है।

भाजपा ने महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। महेश कश्यप पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वे सरपंच रह चुके हैं। वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा है, जो कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं। हालांकि, कवासी लखमा भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.