spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

रूस यूक्रेन युध्द में संकट मोचन बने थे पीएम मोदी! अमेरिकन मीडिया ने किया खुलासा – PM मोदी ने रुकवाया था परमाणु हमला

National media revealed – If PM Modi had not intervened, nuclear attack would have happened

नेशनल मीडिया ने दावा किया है कि 2022 में रूस एक परमाणु हथियार से यूक्रेन पर हमला करने वाला था, तब इस खतरे को देखते हुए अमेरिका ने भी तैयारी शुरु कर दी थी, इस महासंकट के बीच अमेरिका ने पीएम मोदी समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं से मदद मांगी ताकि हमले को रोका जा सके, रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी समेत दुनिया के अन्‍य नेताओं ने इस रूसी परमाणु हमले को रोकने में अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़े – पति मोदी-मोदी करे तो उन्हें रात का खाना मत देना, अपने सिर की कसम दे देना, महिलाओं से बोले केजरीवाल

ab news
रूस यूक्रेन युध्द में संकट मोचन बने थे पीएम मोदी! नेशनल मीडिया ने किया खुलासा – PM मोदी दखल नही देते तो हो जाता परमाणु हमला

यदि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला करता तो यह हिरोशिमा और नागासाकी के बाद पहली बार होता जब किसी युद्ध में परमाणु बम का इस्‍तेमाल किया जाता, इस बड़े खतरे को टालने में पीएम मोदी की अहम भूमिका रही है, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में ऐसी स्थिति बन गई थी जब राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लादिमीर पुतिन के परमाणु हमले के खतर से अमेरिका दहशत में आ गया था.

इसे भी पढ़े – पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की ड्रोन दीदी को सौंपा सम्मान पत्र, महिलाओं से की चर्चा

बाइडन प्रशासन के दो अधिकारियों ने नेशनल मीडिया से बातचीत में कहा कि अमेरिकी प्रशासन को खासतौर पर यह डर सता रहा था कि रूस टैक्टिकल या युद्धक्षेत्र में इस्‍तेमाल होने वाले परमाणु बम का इस्‍तेमाल कर सकता है, इसको देखते हुए अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने तत्‍काल जवाबी प्‍लान तैयार करना शुरू कर दिया था, इस हालात से बाइडन प्रशासन के वर‍िष्‍ठ अधिकारी टेंशन में आ गए थे, इसके बाद रूसी हमले को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की तैयारी शुरू हो गई, अमेरिका का यह डर कई घटनाक्रमों और खुफिया सूचनाओं पर आधारित थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.